Ravindra Jadeja's Wife Rivaba Jadeja BJP में शामिल,इस सीट में लड़ेंगी चुनाव | वनइंडिया हिंदी

2019-03-04 712

Indian Cricketer Ravindra Jadeja's Wife Rivaba Jadeja joins BJP from Jamnagar seat, Gujarat. Rivaba Jadeja was earlier part of Karni Sena and worked as President of Karni Sena Women's wing. In an interview, Rivaba Jadeja states her goal and said, My First goal to empower women to the level that they can fend themselves.


भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी में शामिल हो चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जामनगर सीट से चुनाव लड़ सकती है । बता दें कि रिवाबा इससे पहले करणी सेना का हिस्सा रह चुकी है और गुजरात में महिला विंग की अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुकी है । रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन भी राजनीति में सक्रिय है ।

#Ravindrajadeja #Rivabajadeja #BJP